जरूरतनन्द लोगो को खाना मिलता रहेगा:चौधरी
अखिल भारतीय समर्पण फाउंडेशन द्वारा डडू माजरा कॉलोनी में रोजाना की तरह जरूरतमंद 400 लोगों को खाना बना कर खिलाया गया।

 

श्री चौधरी ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की परेशानी के चलते जहां से भी कॉल आ रही है। उस स्थान पर भी खाना पहुंचाया जा रहा है।  ताकि इस मुसीबत की घड़ी में कोई भूखा ना रह जाए। उन्होंने कहा कि जब तक लौकडॉन जारी रहेगा तब तक समर्पण  जरूरतमंद लोगो को खाना बनाकर खिलाते रहेंगे।