Coronavirus : शाहीन बाग में प्रदर्शन का मुद्दा फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, PIL में इस बार कोरोना का जिक्र


नई दिल्ली [माला दीक्षित]। Coronavirus : कोरोना संक्रमित कई मामलों के सामने आने के बाद भी दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग में तीन महीने से लगातार जारी प्रदर्शन का मुद्दा एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में जनहित याचिका (Public interest litigation) दायर कर कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदर्शन के दौरान जुट रही भीड़ को देखते हुए तत्काल दिशा-निर्देश जारी कनरे की मांग की गई है। यहां पर बता दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ के जुटने पर रोक लगा दी है। 


गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ 15 दिसंबर, 2019 से शाहीन बाग में सड़क पर रात-दिन प्रदर्शन जारी है।


इस बीच कई बार प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामले के समाधान की कोशिश की गई, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हैं। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी के बच्चे तक की मौत हो चुकी, जिसका मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था।


यहां पर बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 7 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है। वहीं, ज्यादातर संक्रमित लोग ठीक हो रहे हैं।


Posted By: JP Yadav